Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

श्रीलंका के राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री ने क्रमशः छिन पोयोंग से की मुलाकात 

China

China

China : श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसनायके और प्रधान मंत्री हरिणी अमरसूर्या ने क्रमशः 18 दिसंबर और 17 दिसंबर को चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष छिन पोयोंग से मुलाकात की। छिन पोयोंग ने श्रीलंका के नेताओं को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अन्य चीनी नेताओं का अभिवादन पहुंचाया। उन्होंने कहा कि चीन श्रीलंका के साथ दोनों राष्ट्राध्यक्षों के रणनीतिक मार्गदर्शन के तहत “बेल्ट एंड रोड” के उच्च गुणवत्ता वाले संयुक्त निर्माण और व्यावहारिक सहयोग को गहरा करना, चीन और श्रीलंका के बीच पीढ़ी दर पीढ़ी मित्रता की रणनीतिक सहयोग साझेदारी में नई प्रगति को बढ़ावा देना चाहता है। 

छिन पोयोंग ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं केंद्रीय समिति के तीसरे पूर्णाधिवेशन और केंद्रीय आर्थिक कार्य बैठक की भावना का परिचय दिया। श्रीलंका के नेता ने छिन पोयोंग के द्वारा राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अन्य चीनी नेताओं को अपनी शुभकामनाएं पहुंचाने का अनुरोध किया। उन्होंने सामाजिक और आर्थिक विकास में दी गई मदद के लिए चीन के प्रति आभार प्रकट भी किया। श्रीलंका की नई सरकार दृढ़ता से एक-चीन सिद्धांत का पालन करेगी और चीन के साथ उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की गति को बनाए रखने, संयुक्त रूप से उच्च गुणवत्ता वाले “बेल्ट एंड रोड” का निर्माण करने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने को तैयार है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version