Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राष्ट्रपति बाइडन ने जेफ जेंट्स को व्हाइट हाउस का नया ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ किया नियुक्त

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन ने शुक्रवार को अपने लंबे समय के सहयोगी 56 वर्षीय जेफ जेंट्स को व्हाइट हाउस का नया ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ नियुक्त किया। पूर्व राष्ट्रपति ओबामा की सरकार में काम कर चुके जेंट्स ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए बड़ा अभियान चलाया था।

जेंट्स दो साल से अधिक समय तक इस पद पर काम करने वाले रॉन क्लैन की जगह लेंगे। बाइडन ने कहा कि अगले हफ्ते व्हाइट हाउस में एक आधिकारिक परिवर्तन समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि रोन के स्मार्ट और अनवरत नेतृत्व की मिसाल को जेफ आगे जारी रखेंगे। क्योंकि हम हर दिन लोगों के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम यहां लोगों की सेवा करने के लिए भेजे गए हैं।’’ बाइडन ने कहा कि वह क्लैन को तब से जानते हैं कि जब वह विधि विषय के छात्र के रूप में तीसरे साल की पढ़ाई कर रहे थे।

Exit mobile version