Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राष्ट्रपति Joe Biden ने 2 विमानपोतों का नामकरण पूर्व राष्ट्रपति क्लिंटन और बुश के नाम पर किया

वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दो विमानपोत का नामकरण पूर्व राष्ट्रपतियों बिल क्लिंटन और जॉर्ज डब्ल्यू. बुश के नाम पर करने की सोमवार को घोषणा की। डैमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य क्लिंटन अमरीका के 42वें राष्ट्रपति थे, जिन्होंने 1993 से 2001 के बीच पद संभाला था। उनके बाद रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य बुश ने 2001 से 2009 तक पद संभाला। बाइडेन ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि अगले दो ‘गेराल्ड आर फोर्ड’ विमानपोत का नाम दो पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश के नाम पर रखा जाएगा।’

उन्होंने कहा कि जब मैंने बिल और जॉर्ज को व्यक्तिगत रूप से इस बारे में बताया तो उन्हें इसके लिए आभार जताया। दोनों ही इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि अपने सैन्यकर्मी की सुरक्षित वापसी की प्रतीक्षा और चिंता करने वाले परिवारों और प्रियजनों का समर्थन करना हमारा कर्तव्य है। बाइडेन ने कहा कि भविष्य के यूएसएस विलियम जे. क्लिंटन (सीवीएन 82) और यूएसएस जॉर्ज डब्ल्यू. बुश (सीवीएन 83) का निर्माण आने वाले वर्षों में शुरू होगा। इनका निर्माण कार्य पूरा होने पर, वे समुद्र में अब तक की सबसे सक्षम, लचीली और पेशेवर नौसेना में शामिल हो जाएंगे।

Exit mobile version