Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राष्ट्रपति Joe Biden 150 साल पुरानी ‘नेटिव अमेरिकन’ बोर्डिंग स्कूल नीति के लिए माफी मांगेंगे

नॉर्मन: राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि मूल जातीय समुदायों के ‘नेटिव अमरीकी’ या ‘अमरीकन इंडियन’ बच्चों को जबरन बोर्डिंग स्कूलों में भेजने में देश की भूमिका के लिए औपचारिक रूप से माफी मांगेंगे, जहां कई बच्चों का शारीरिक, भावनात्मक और यौन शोषण किया गया और लगभग 1,000 बच्चों की मौत हो गई। अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय एवं आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस से वीरवार को एरिजोना के लिए रवाना हुए बाइडन ने कहा कि मैं कुछ ऐसा कर रहा हूं जो मुझे बहुत पहले कर लेना चाहिए था। हमें ‘अमरीकन इंडियन’ समुदाय से बहुत पहले ही औपचारिक माफी मांग लेनी चाहिए थी कि हमने इतने सालों तक उनके बच्चों के साथ कैसा व्यवहार किया। न्यू मैक्सिको में ‘पुएब्लो ऑफ लगुना’ जनजाति की सदस्य गृह मंत्री डेब हालैंड ने कहा कि मैंने इतने वर्षों में यह कभी नहीं सोचा था कि इस तरह का कुछ होगा। जांच में 500 से अधिक स्कूलों में लगभग 1,000 बच्चों की मौत और 74 कब्र स्थलों का भी जिक्र किया गया है।

Exit mobile version