Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चाड के राष्ट्रपति ने वांग यी से की मुलाकात

President of Chad

President of Chad

President of Chad : 8 जनवरी को, चाड के राष्ट्रपति ने महामत इदरीस डेबी देश की राजधानी एन’जामेना में चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। मुलाकात में महामत ने कहा कि अफ्रीका के साथ चीन का सहयोग हमेशा पारस्परिक सम्मान, समानता और आपसी लाभ पर आधारित रहा है और फलदायी रहा है। उन्होंने अफ्रीका, विशेष रूप से चाड के विकास के लिए चीन के दीर्घकालिक समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने आगे कहा कि चीन चाड का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार और भरोसेमंद दोस्त है, दोनों देशों के बीच संबंध आपसी सम्मान, पारस्परिक लाभ और उभय जीत सहयोग का एक मॉडल बन गया है।

राष्ट्रपति महामत ने यह भी कहा कि चीन विश्व निष्पक्षता और न्याय को बनाए रखने और अहम मुद्दों को हल करने में रचनात्मक भूमिका निभाता है। चाड चीन के साथ मिलकर संचार और समन्वय को मजबूत करते हुए साझा रुख और आम हितों की रक्षा करना चाहता है।

उधर, वांग यी ने कहा कि दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक उन्नत किया, चीन-चाड सहयोग ने एक नये चरण में प्रवेश किया। चीन का मानना है कि सभी देश आकार और शक्ति में भिन्न होने के बावजूद समान हैं। चीन किसी भी प्रकार की दादागिरी कार्रवाई और एकतरफावाद का विरोध करता है, और चाड के साथ मिलकर रणनीतिक समन्वय को मजबूत करना चाहता है, और एक दूसरे का दृढ़तापूर्वक समर्थन जारी रखने को भी तैयार है।

उन्होंने यह भी कहा कि चीन चाड की स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता के प्रति प्रतिबद्धता तथा उसके राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुकूल विकास और पुनरोद्धार के मार्ग पर चलने की सराहना करता है। चीन चाड के साथ मिलकर दोनों राष्ट्राध्यक्षों द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण सहमति और चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन में प्राप्त परिणामों को सक्रिय रूप से लागू करना चाहता है।

वांग यी ने जोर देते हुए कहा कि चीन और चाड को देश के प्रशासन में अनुभव के आदान-प्रदान को मजबूत करना और सभी पहलुओं में आपसी लाभ वाले सहयोग का विस्तार करना चाहिए, ताकि चाड के विकास और पुनरोद्धार के लिए समर्थन प्रदान किया जा सके तथा एक साथ नए युग में सभी मौसमों के अनुरूप चीन-अफ्रीका के साझा भविष्य वाले समुदाय का निर्माण किया जा सके। बता दें कि उस दिन, वांग यी ने चाड के प्रधानमंत्री अल्लामे हलीना से भी मुलाकात की और चाड के विदेश मंत्री अब्देरमान कौलमल्लाह के साथ वार्ता की।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version