Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राष्ट्रपति Vladimir Putin और Xi Jinping ने की मुलाकात, इस अहम मुद्दे पर की चर्चा 

ताइपेः रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी नेता शी चिनफिंग ने बुधवार को बीजिंग में मुलाकात की और विदेश नीति में करीबी समन्वय का आह्वान किया, क्योंकि यूक्रेन पर मास्को के आक्रमण और ताइवान के खिलाफ बीजिंग के बढ़ते जोखिम पर पश्चिम के साथ संभावित टकराव को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। अपनी सुबह की बैठक में शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन ने व्यापार और शी की महत्वाकांक्षी ‘बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव’ पहल की 10वीं वर्षगांठ पर चर्चा की।
‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ (बीआरआई) के तहत दुनियाभर में बिजली संयंत्र, सड़कें, रेलमार्ग और बंदरगाह बनाए गए हैं तथा अफ्रीका, एशिया, लातिनी अमेरिका और पश्चिम एशिया के साथ चीन के संबंध गहरे हुए हैं। लेकिन परियोजनाओं को वित्तपोषित करने वाले भारी ऋण ने गरीब देशों पर बड़ा कर्ज का बोझ डाल दिया है, जिससे कुछ मामलों में चीन ने उन संपत्तियों पर नियंत्रण कर लिया है।
पुतिन ने अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में कहा, ‘‘मौजूदा कठिन परिस्थितियों में, करीबी विदेश नीति समन्वय की विशेष रूप से आवशय़कता है।’’ उन्होंने कहा, इसलिए, द्विपक्षीय संबंधों के संदर्भ में, हम बहुत आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय व्यापार इस साल रिकॉर्ड 200 अरब अमेरिकी डॉलर को पार करने की राह पर है। पिछले फरवरी में यूक्रेन पर रूस की कार्रवाई से कुछ हफ्ते पहले, पुतिन ने बीजिंग में शी से मुलाकात की थी और दोनों पक्षों ने ‘‘असीमित रिश्तों’’ का वादा करते हुए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। यूक्रेन पर रूस के युद्ध में खुद को तटस्थ शांति के पैरोकार एवं मध्यस्थ के रूप में पेश करने की बीजिंग की कोशिशों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने व्यापक रूप से खारिज कर दिया है। इस बीच, चीन ने स्व-शासित ताइवान के खिलाफ अपने रुख को और कड़ा कर दिया है।
Exit mobile version