श्रीलंका को सहायता उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने की वित्त मंत्री Sitharaman की सराहना

कोलंबो : श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को मौजूदा आर्थिक संकट के दौरान देश को बहुत आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित तीन महिला नेताओं की सराहना की। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यहां एक राजकीय समारोह को संबोधित करते हुए विक्रमसिंघे ने कहा कि.

कोलंबो : श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को मौजूदा आर्थिक संकट के दौरान देश को बहुत आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित तीन महिला नेताओं की सराहना की। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यहां एक राजकीय समारोह को संबोधित करते हुए विक्रमसिंघे ने कहा कि कई लोगों ने श्रीलंका को सहायता प्रदान की है, लेकिन इस क्षेत्र में तीन महिलाओं का विशेष योगदान रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल और इस साल के महिला दिवस के बीच, इस देश में एक बड़ा परिवर्तन हुआ। पहला कारण हमारी अर्थव्यवस्था का संकटग्रस्त होना था। हम पीछे मुड़कर देखें तो, हम उन तीन महिलाओं को देखते हैं, जो हमारी सहायता के लिए आगे आईं।’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं उनका विशेष उल्लेख करना चाहता हूं। इनमें सबसे प्रमुख भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री और कैबिनेट के साथ चर्चा की और अप्रैल में हमें तीन अरब डॉलर का ऋण देने का निर्णय लिया। यह तब हुआ जब हमने अपने दिवालियापन की घोषणा कर दी थी।’’ विक्रमसिंघे ने अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन और आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जिवा की भी प्रशंसा की।

- विज्ञापन -

Latest News