Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दबाव डालने से चीन की प्रगति नहीं रुकेगी

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 15 जनवरी को हाल में चीन से संबंधित अमेरिका के कई व्यापारिक प्रतिबंध के बारे में बयान जारी किया। प्रवक्ता ने कहा कि हाल में बाइडन सरकार ने अपने शेष कार्यकाल में चीन पर कई व्यापारिक प्रतिबंध जारी किए और तथाकथित राष्ट्रीय सुरक्षा के बहाने चीन को सेमीकंडक्टर के निर्यात पर नियंत्रण बढ़ाया।

इसके साथ बाइडन सरकार ने अमेरिका में चीनी कनेक्टेड कार के सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर व वाहन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया और चीन समेत कुछ देशों के से यूएवी व्यवस्था के खिलाफ सूचना और संचार प्रौद्योगिकी और सेवा सुरक्षा की समीक्षा शुरू की। कई चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया और कई चीनी संस्थाओं को “कुख्यात बाज़ार” के रूप में सूचीबद्ध किया गया। चीन इसका कड़ा विरोध करता है।

प्रवक्ता ने कहा कि बाइडन सरकार के संबंधित कदमों से चीनी उद्यमों के कानूनी हितों, बाजार नियमों और अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक व्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचा। यह वैश्विक औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है। इससे अमेरिका समेत विभिन्न देशों के उद्यमों के हितों को क्षति पहुंचेगा।

अमेरिका के व्यापक मुख्य कंपनियों और उद्योग संघों ने कुछ कदमों का विरोध जताया और कुछ देशों व क्षेत्रों ने भी असहमति व्यक्त की। अमेरिका सरकार की कार्रवाई बिलकुल आर्थिक दबाव और धौंस जमाने का व्यवहार है, जो गैरजिम्मेदाराना है। इससे न सिर्फ चीन-अमेरिका व्यापारिक संबंध, बल्कि विश्व आर्थिक स्थिरता और विकास पर भी बुरा असर पड़ेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version