Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Prince Harry ने ‘डेली मिरर’ के खिलाफ फोन हैकिंग मुकदमा जीता 

लंदनः प्रिंस हैरी ने ‘डेली मिरर’ के प्रकाशक के खिलाफ दायर फोन हैकिंग का मुकदमा जीत लिया है और अदालत ने समाचार पत्र को उन्हें क्षतिपूर्ति के रूप में 1,40,000 ब्रिटिश पाउंड देने का आदेश दिया है। हैरी ने ‘डेली मिरर’ के खिलाफ कई मुकदमे किए हैं, जिनमें यह मुकदमा भी शामिल है। हाईकोर्ट के न्यायाधीश टिमोथी फैनकोर्ट ने पाया कि मिरर समूह के समाचार पत्रों के लिए वर्षों से फोन हैंिकग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के कार्यकारी अधिकारी इस सबसे अवगत थे और उन्होंने इसपर पर्दा डाल रखा था।
फैनकोर्ट ने पाया कि मुकदमे के दौरान अखबारों के जिन 33 लेखों का उल्लेख किया गया, उनमें से 15 लेख गलत तरीकों से संकलित सूचना पर आधारित थे। हैरी ने मुकदमे में क्षतिपूíत के तौर पर 440,000 पाउंड (560,000 डॉलर) की मांग की थी।
Exit mobile version