इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता रऊफ हसन समेत 10 लोगों को को सोशल मीडिया पर सरकार विरोधी प्रचार के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पाकिस्तानी समाचारपत्र डॉन की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामाबाद के जिला और एवं न्यायालय ने सरकार विरोधी डिजिटल अभियान के मामले में हसन और नौ अन्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 13 अगस्त मुकर्रर की है।