Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जॉर्जिया में 11 पंजाबियों की मौत, जैनरेटर चलाकर सभी दरवाजे बंद कर सोए थे

Punjabi Died in Georgia : जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी से करीब 120 किलोमीटर दूर स्थित गुदौरी में स्थित एक हवेली नाम के इंडियन रैस्टोरैंट में काम करते पंजाब के 11 लोगों सहित कुल 12 लोगों की मौत हो गई है। हादसा 2 दिन पहले देर रात का है। शवों का पोस्टमार्टम किया गया। शवों को पंजाब वापस भेजने के लिए वहां की समाजसेवी संस्थाओं ने भारत सरकार व पंजाब के मुख्यमंत्री भंगवत सिंह से अपील की है।

पिछले 20 सालों से जॉर्जिया में रह रहे अमृतसर के सिंह टूर एंड ट्रैवल के साथ-साथ पंजाबी रैस्टोरैंट के मालिक गैवी ने बताया कि हादसे वाली रात गुदौरी में बिजली कट लगा था जिसके चलते देर रात रैस्टोरैंट के स्टाफ, मैनेजर, शैफ, हैल्पर, वेटर, इलैक्ट्रिशन आदि जैनरेटर चलाकर दूसरी मंजिल पर स्थित शयन कक्षों में चले गए।

ठंड ज्यादा होने के चलते इन लोगों ने वहां सभी दरवाजे बंद कर दिए। इस दौरान जैनरेटर से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्ता से 11 पंजाबियों सहित कुल 12 लोगों की मौत हो गई। 12वां मृतक जॉर्जिया की ही रहने वाला था। सुबह जब रैस्टोरैंट के मैनेजर के नीचे न आने पर इस घटना का पता चल पाया। इस बीच जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शुरुआती जांच में किसी भी तरह की चोट या हिंसा के कोई संकेत नहीं मिले।

जॉर्जिया में भारतीय मिशन ने एक बयान में कहा, ‘मिशन को अभी-अभी जॉर्जिया के गुदौरी में 12 भारतीय नागरिकों की मौत की जानकारी मिली है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। मिशन मारे गए भारतीय नागरिकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है। हर संभव सहायता दी जाएगी।’ पुलिस का कहना है कि ‘मौत का सटीक कारण’ जानने के लिए फोरैंसिक जांच भी की जा रही है।

10 मृतकों के नाम ?
समीर कुमार (26) निवासी खन्ना
हरविंदर सिंह (26) निवासी तलंवडी साबो
रैस्टोरैंट का मैनेजर वरिंदर सिंह (33) निवासी पटियाला
संदीप सिंह (34) निवासी तरनतारण
रविंदर कुमार (45) निवासी जांलधर
गुरविंदर कौर (29) निवासी चाहर पंजाब
अमरिंदर कौर (32) निवासी राजपुरा
रविंदर सिंह (34) निवासी सुनाम
मनिंदर कौर (32) झंडा कला पंजाब
गगनदीप सिंह (24) निवासी मोगा

Exit mobile version