Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Storm Ciarán के प्रभाव से Italy में हुई रिकॉर्ड बारिश, 3 की मौत

इटलीः तूफान सियारन ने बीती रात इटली में दस्तक दी और इसकी वजह से हुई भारी बारिश के कारण टस्कनी के एक बड़े हिस्से में बाढ़ जैसे हालात बन गए। लोग अपने घरों से बाहर नहीं जा सके, अस्पतालों में पानी भर गया और कई गाड़ियां पलट गईं। इस दौरान कम से कम 3 लोगों की जान जाने की खबर है जिसके बाद पश्चिमी यूरोप में तूफान से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।

इतालवी नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि तट पर लिवोर्नो शहर से लेकर मुगेलो की अंतर्देशीय घाटी तक तीन घंटे की अवधि में 200 मिलीमीटर (लगभग 8 इंच) बारिश हुई जिसके चलते नदी के तटीय क्षेत्र उफान पर हैं। वीडियो फुटेज में कम से कम दर्जन भर गाड़ियां बाढ़ के पानी में बहती नजर आईं। इतालवी समाचार एजेंसी के अनुसार, टस्कनी में मरने वालों में 85 वर्षीय एक व्यक्ति शामिल है जिसके फ्लोरेंस के उत्तर में प्रेटो शहर के पास स्थित घर के निचले तल में पानी भर गया था। क्षेत्र में 84 वर्षीय एक अन्य महिला की भी घर से पानी बाहर निकालने की कोशिश करते समय मौत हो गई। लिवोर्नो से भी एक व्यक्ति की मौत की खबर है।

टस्कनी में तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं जबकि वेनिस के उत्तर में वेनेटो की पहाड़ियों से भी एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है। यूरोप के कई देश सियारन तूफान की चपेट में आ चुके हैं। स्पेन, फ्रांस, बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी में बृहस्पतिवार को इससे काफी नुकसान हुआ था। जैसे-जैसे तूफान आगे बढ़ा, इटली के पीसा और मुगेलो में अस्पतालों में पानी भर गया। पूरे टस्कनी में, रेल लाइनें और राजमार्ग बाधित हो गए और स्कूल बंद कर दिए गए।

Exit mobile version