Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

समुद्र में फुकुशिमा नाभिकीय प्रदूषित जल की निकासी समग्र मानव स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा है : चीनी पीएम

चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने 26 मई की रात दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में जापानी प्रधान मंत्री फुमिओ किशिदा से भेंट के समय कहा कि समुद्र में फुकुशिमा नाभिकीय प्रदूषित जल की निकासी समग्र मानव समुदाय की स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा है। आशा है कि जापान सच्चे मायने में अपना कर्तव्य और जिम्मेदारी लागू करेगा।

 बातचीत में ली छ्यांग ने उम्मीद भी जतायी कि जापान अपने वादे का पालन कर इतिहास और थाईवान आदि सवालों का समुचित निपटारा करेगा और चीन के साथ आगे बढ़कर नये युग की मांग से मेल खाने वाले रचनात्मक और स्थिर चीन-जापान संबंध स्थापित करेगा।

किशिदा ने बताया कि रचनात्मक और स्थिर जापान-चीन संबंध न सिर्फ दोनों देशों ,बल्कि विश्व के लिए लाभदायक है। जापान, चीन के साथ सहयोग का अच्छा रूझान बनाए रखकर चौतरफा तौर पर जापान-चीन रणनीतिक और पारस्परिक लाभ वाले संबंध आगे बढ़ाने को तैयार है।

दोनों पक्ष विभिन्न स्तरों की वार्ता मजबूत करने और उचित समय पर नये दौर के चीन-जापान उच्च स्तरीय आर्थिक वार्तालाप और उच्च स्तरीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान विचार-विमर्श तंत्र की बैठक करने पर सहमत हुए।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप  ,पेइचिंग)

Exit mobile version