विज्ञापन

वाशिंगटन विमान दुर्घटना में सभी 67 मृतकों के अवशेष मिले

वाशिंगटन: पिछले हफ्ते वाशिंगटन में हुए यात्री विमान और हैलीकॉप्टर के बीच टकराव में मारे गए सभी 67 लोगों के अवशेष बचाव दल ने बरामद कर लिए हैं। अमरीकी मीडिया के अनुसार, इनमें से 66 मृतकों की पहचान की जा चुकी है। संयुक्त कमांड ने बताया कि उनकी टीमें अब भी दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे.

वाशिंगटन: पिछले हफ्ते वाशिंगटन में हुए यात्री विमान और हैलीकॉप्टर के बीच टकराव में मारे गए सभी 67 लोगों के अवशेष बचाव दल ने बरामद कर लिए हैं। अमरीकी मीडिया के अनुसार, इनमें से 66 मृतकों की पहचान की जा चुकी है। संयुक्त कमांड ने बताया कि उनकी टीमें अब भी दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे को पोटोमैक नदी से हटाने में जुटी हैं। बड़े हिस्सों को निकालने के लिए मंगलवार रात तक काम जारी रहेगा। बुधवार को, जब पर्यावरण और ज्वार की स्थिति अनुकूल होगी, तब मलबा हटाने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। इसके बाद ब्लैक हॉक हैलीकॉप्टर के बचे हुए हिस्से को निकालने का काम शुरू होगा।

यह दुर्घटना तब हुई जब बुधवार रात एक यात्री विमान, जिसमें 64 लोग सवार थे, वाशिंगटन के रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय सेना के हैलीकॉप्टर से टकरा गया। दोनों विमान पोटोमैक नदी में गिर गए। हैलीकॉप्टर में तीन अमरीकी सैनिक मौजूद थे। यह 1982 के बाद वॉशिंगटन में हुई सबसे भीषण विमान दुर्घटना मानी जा रही है। इस हादसे की जांच अमरीकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड कर रहा है।

Latest News