Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सूडान में RSF ने मचाया आतंक, हमले में सात लोगों की मौत, 43 घायल

RSF created Terror in Sudan : सूडान की राजधानी खार्तूम के उत्तर में ओमदुरमान शहर में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) की गोलाबारी में दो बच्चों सहित सात नागरिक मारे गए।

लगातार गोलीबारी में 43 अन्य लोग घायल

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को आरएसएफ द्वारा की गई लगातार गोलीबारी में 43 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में 4 से 12 वर्ष की आयु के 18 बच्चे शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए निकटवर्ती अस्पतालों में भेजा गया।

रिपोर्ट के अनुसार, गोलाबारी ओमदुरमान शहर के करारी इलाके में उस समय हुई जब बच्चे स्वैच्छिक प्रार्थना के दौरान चौराहों पर फुटबॉल खेल रहे थे।ओमदुरमान स्थित अल-नाओ अस्पताल के एक पैरामेडिक ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि अस्पताल में लाए गए अधिकांश घायलों के अंगों में उड़ती हुई वस्तुओं के कारण चोटें आई थीं।

उन्होंने पर बताया, “कुछ घायलों के अंग काटने पड़े, जबकि अन्य के सिर में ऐसी चोटें आईं जिनका अस्पताल में इलाज नहीं हो पाता।” आरएसएफ ने घटना पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।

सूडानी सशस्त्र बल (एसएएफ) अक्सर आरएसएफ पर कर्री क्षेत्र पर बमबारी करने का आरोप लगाता है। यह क्षेत्र ओमदुरमान का एकमात्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है। यहां कई सूडानी सैन्य अड्डे भी हैं, जिनमें वादी सिदना सैन्य क्षेत्र भी शामिल है, जहां एक सैन्य हवाई अड्डा भी है।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा उद्धृत संकट निगरानी समूह, सशस्त्र संघर्ष स्थान और घटना डेटा के अनुसार, सूडान अप्रैल 2023 के मध्य से एसएएफ और आरएसएफ के बीच भीषण संघर्ष में उलझा हुआ है। इस संघर्ष में अब तक कम से कम 29,683 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन के अनुमान के अनुसार, संघर्ष के कारण सूडान के अंदर और बाहर 1.5 मिलियन से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।

Exit mobile version