Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Russia ukraine War: रूसी हवाई सुरक्षा ने अब तक यूक्रेन के 42 हजार से अधिक लक्ष्यों को किया नष्ट

मॉस्को : रूस के वायु और मिसाइल रक्षा बलों के कमांडर और एयरोस्पेस बलों के डिप्टी कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आंद्रेई सेमेनोव ने कहा कि यूक्रेन में रूस के विशेष सैन्य अभियान की शुरुआत के बाद से रूसी वायु रक्षा बलों और वायु रक्षा साधनों ने 550 से अधिक विमानों और 27 हजार ड्रोन सहित 42 हजार से अधिक हवाई लक्ष्यों को नष्ट कर दिया है।

सेमेनोव ने पत्रकारों से कहा,‘‘ विशेष सैन्य अभियान के दौरान वायु रक्षा बलों द्वारा कुल मिलाकर 42 हजार से अधिक हवाई लक्ष्यों को नष्ट कर दिया गया है। इसमें 550 से अधिक विमान, 180 से अधिक हेलीकॉप्टर और 27,000 से अधिक यूएवी [मानव रहित हवाई वाहन] शामिल हैं। कमांडर ने कहा कि यूक्रेन के लगभग एक तिहाई मानवयुक्त विमानों को अग्रिम क्षेत्रों से कम दूरी की वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा नष्ट कर दिया गया है।

Exit mobile version