मॉस्कोः रूसी अंतरिक्ष निगम ‘रॉसकॉसमॉस’ ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के चालक दल के कुछ सदस्यों को वापस पृथ्वी पर लाने के लिए एक नया अंतरिक्षयान भेजेगा। चालक दल के सदस्यों के यान के क्षतिग्रस्त होने के चलते रूस ने यह फैसला किया है। रूसी अंतरिक्ष यात्री सर्गेई प्रोकोपयेव तथा दिमित्री पेटेलिन और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ के अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रुबियो सितंबर में ‘सोयूज एमएस -22’ यान पर सवार होकर अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे और उनकी योजना इसी यान के जरिये पृथ्वी पर वापस लौटने की थी। हालांकि, पिछले महीने यान से ‘कूलेंट’ (शीतलक) का रिसाव हो गया था।
‘रॉसकॉसमॉस’ के प्रमुख यूरी बोरिसोव ने संवाददाताओं से कहा कि हालात का जायजा लेने और नासा के साथ विचार-विमर्श के बाद रूस ने यह फैसला किया है कि 20 फरवरी को चालक दल रहित यान ‘सोयूज एमएस -23’ को अंतरिक्ष स्टेशन रवाना किया जाएगा ताकि तीनों अंतरिक्ष यात्री इसकी मदद से पृथ्वी पर वापस लौट सकें। इससे पहले ‘रॉसकॉसमॉस’ ने इस यान को मार्च में भेजने की योजना बनाई थी। बोरिसोव ने कहा कि ‘सोयूज एमएस-23’ कुछ आवशय़क सामान को भी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचाएगा।