Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रूस ने मचाया कोहराम, पिछले 24 घंटों में यूक्रेन के 540 को मारा गिराया

मास्को: रूस के पश्चिम जैपड समूह के हमलों में पिछले 24 घंटों में 540 यूक्रेनी सैन्यकर्मी मारे गये है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बुधवार को बयान में कहा, “रूसी सशस्त्र बलों ने यूक्रेनी सशस्त्र बलों के 540 सैन्यकर्मी को मार गिराया है और एक पैदल सेना लड़ाकू वाहन, अमेरिकी निर्मित एक एम113 बख्तरबंद कार्मिक वाहक, एक पोलिश निर्मित रोसोमक बख्तरबंद कार्मिक वाहक तथा दो पिकअप ट्रक नष्ट कर दिए हैं।”

Exit mobile version