Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

South Korea के तट पर मछली पकड़ने वाली रूसी नाव में लगी आग, 4 लापता

सोलः दक्षिण कोरिया के तटीय शहर उल्सान के पास 25 लोगों को ले जा रही एक रूसी नौका में शुक्रवार को आग लग गई, जिससे चार लोग लापता हो गए। तटरक्षक अधिकारियों ने यह जानकारी दी हैं। अधिकारियों ने कहा कि 769 टन वजनी जहाज सोल से करीब 300 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में उल्सान के पानी में 100 टन सीफूड लेकर रूस की ओर जा रहा था, तभी आग लग गई।

एक समाचार एजेंसी ने बताया कि चालक दल के सभी सदस्य रूसी थे। संकट की सूचना मिलने के बाद, तटरक्षक बल ने बचाव जहाजों को घटनास्थल पर भेजा, लेकिन चालक दल के चार सदस्य लापता हो गए। अन्य 21 को बचा लिया गया, जिनमें से 19 को कोई चोट नहीं आई। दो को मामूली चोटें आई हैं।

बचाव कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए, दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उसने आग बुझाने के लिए एक परिवहन विमान भेजा। नौसेना के जहाजों और एक समुद्री गश्ती विमान की सहायता से, अधिकारी चार लापता लोगों की तलाश करने और आग बुझाने के प्रयास जारी रखे हुए हैं।

Exit mobile version