Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

म्यांमार में SAC ने वेसाक दिवस के अवसर दो हजार से अधिक कैदियों को क्षमादान की घोषणा की

यांगून: म्यांमार की स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन काउंसिल ने वेसाक दिवस के अवसर पर बुधवार को 2153 कैदियों को क्षमादान दिये जाने की घोषणा की। काउंसिल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिन कैदियों को दंड संहिता की धारा 505 (ए) के तहत उकसाने का दोषी ठहराया गया है, केवल उन्हें ही बुधवार को क्षमा किया धारा 505 (ए) दंड संहिता एक सरकारी कर्मचारी के खिलाफ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष अपराध, डर पैदा करने, झूठी खबरें फैलाने और आंदोलन करने पर रोक लगाती है।

Exit mobile version