Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Satinder Satti ने पंजाबी इंडस्ट्री का बढ़ाया मान, Canada में किया इस मुकाम को हासिल

सतिंदर सती ने टेलीविजन इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम स्थापित किया है। दुनिया भर के बड़े मंचों पर सती की कविताएं और गूढ़ शब्द गूंजते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर अक्सर सती के इंस्पिरेशनल पोस्ट के चर्चे होते रहते हैं। लेकिन अब एक बार फिर सतिंदर सती ने कनाडा के अलबर्टा में एक बैरिस्टर सॉलिसिटर यानी कनाडा के वकील का लाइसेंस प्राप्त करके पंजाबी उद्योग को गौरवान्वित किया है।

आज अलबर्टा में शपथ समारोह के दौरान उन्हें एक वकील का तोहफा दिया गया। सतिंदर सती ने कहा कि लोग उन्हें एक पंजाबी कलाकार और मंच कलाकार के रूप में जानते होंगे लेकिन ज्यादातर लोग नहीं जानते कि उन्होंने वकालत (मास्टर्स ऑफ लॉ) की है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के डेढ़ साल की अवधि में जब वह अन्य लोगों की तरह कनाडा में फंसे हुए थे, तो उन्होंने इस समय का सदुपयोग करने के लिए अपनी कानून की डिग्री को अपग्रेड करने का फैसला किया। इसी दौरान सैटी को पढ़ाने वाली बैरिस्टर और सॉलिसिटर गुलविर्क मैडम ने कहा कि सतिंदर बहुत मेहनती लड़की है।

बैरिस्टर सॉलिसिटर बनकर उन्होंने लड़कियों के लिए मिसाल पेश की है। कैलगरी के एक वकील गुरप्रीत औलख ने उन्हें कानून की बारीकियों से अवगत कराया। लॉयर जी फर्म के मालिक बैरिस्टर और सॉलिसिटर गुरप्रीत औलख ने कहा कि बैरिस्टर और सॉलिसिटर सतिंदर सत्ती को वकालत का हुनर ​​सिखाना मेरे लिए सम्मान की बात है। हम जिन्हें टीवी पर देखते थे, उन्हें पढ़ाने का मौका मिला ।

सती के मुताबिक जसवंत मंगत ने ही मुझे कोरोना के दौरान वकालत करने के लिए प्रेरित किया। पंजाबी इंडस्ट्री के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी कलाकार ने पेशेवर कलाकार के रूप में इतने लंबे करियर के बाद पेशेवर डिग्री हासिल की है। यह पंजाबी इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात तो है, साथ ही सभी के लिए प्रेरणा भी है। सतिंदर सती फिलहाल कनाडा में हैं जहां उन्होंने यह सम्मान हासिल किया है।

Exit mobile version