Syria की मदद के लिए चीनी रेड क्रॉस संघ के दूसरे जत्थे की मानवीय सामग्री भेजी गई

13 फरवरी के तड़के सीरिया के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों की मदद के लिए चीनी रेड क्रॉस संघ के दूसरे जत्थे की मानवीय सामग्री पेइचिंग से भेजी गयीं। इस सामग्री में तंबू ,पारिवारिक राहत बैक ,जैकेट्स समेत जरूरी जीवन संबंधी सामग्री और दवाइयों समेत चिकित्सा सामग्री शामिल हैं,जिससे दस हजार से पीड़ितों को लाभ मिलेगा। इससे.

13 फरवरी के तड़के सीरिया के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों की मदद के लिए चीनी रेड क्रॉस संघ के दूसरे जत्थे की मानवीय सामग्री पेइचिंग से भेजी गयीं। इस सामग्री में तंबू ,पारिवारिक राहत बैक ,जैकेट्स समेत जरूरी जीवन संबंधी सामग्री और दवाइयों समेत चिकित्सा सामग्री शामिल हैं,जिससे दस हजार से पीड़ितों को लाभ मिलेगा। इससे पहले सीरिया के लिए चीनी रेड क्रॉस संघ द्वारा भेजी गयी पहले जत्थे वाली चिकित्सी सामग्री का भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में इस्तेमाल किया गया है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News