Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमेरिका के वरिष्ठ राजनयिक भारत, श्रीलंका और नेपाल की करेंगे यात्रा

वाशिंगटन : दक्षिण और मध्य एशिया के लिए जो बाइडन प्रशासन के प्रमुख राजनयिक इस सप्ताह भारत, श्रीलंका और नेपाल की यात्रा करेंगे। पांच नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के बाद बाइडन प्रशासन के अधिकारियों की यह पहली यात्रा होगी।

विदेश विभाग ने बताया कि दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू तीन दिसंबर से 10 दिसंबर तक तीन देशों की यात्रा करेंगे। इस यात्र का उद्देशय़ क्षेत्रीय समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए दक्षिण एशिया में प्रमुख साझेदारों के साथ सहयोग को मजबूत करना है। नयी दिल्ली में लू हिंद-प्रशांत एवं उससे इतर क्षेत्रों में अमेरिका-भारत सहयोग का समर्थन करेंगे। ‘अमेरिका-भारत पूर्वी एशिया परामर्श’ में वह अमेरिका का नेतृत्व करेंगे।

इस दौरान उनके साथ पूर्वी एशियाई एवं प्रशांत मामलों के ब्यूरो के सहायक विदेश मंत्री डैनियल क्रिटेनंब्रिक भी शामिल होंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि यह वार्ता वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर वैचारिक आदान-प्रदान का अवसर प्रदान करेगी। इस दौरान भारत के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें होंगी। लू सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, भ्रष्टाचार से निपटने और संबंधों को मजबूत करने के वास्ते अमेरिका-श्रीलंका के संयुक्त प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए पांच दिसंबर को कोलंबो की यात्रा करेंगे।

लू पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तीकरण और सतत विकास पर सहयोग को मजबूत करने के लिए काठमांडू में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे और इसी के साथ उनकी यात्र का यह आखिरी पड़ाव होगा। वह अमेरिका-नेपाल संबंधों को मजबूत करने के लिए युवा नेताओं से मिलेंगे और उनके दृष्टिकोण जानेंगे।

Exit mobile version