Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

South Korea : Seoul में भयंकर बर्फीले तूफान के कारण सैकड़ों उड़ानें हुई रद्द

Seoul Flights Cancel

Seoul Flights Cancel : दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हुई भीषण बर्फबारी की वजह से बुधवार को सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं और यातायात बाधित हुआ। दक्षिण कोरिया में नवंबर के महीने में आया यह बर्फीला तूफान पिछले 50 वर्ष से भी ज्यादा समय में सबसे भयावह बताया जा रहा है।
दक्षिण कोरिया की मौसम एजेंसी ने बताया कि सियोल के उत्तरी और आस-पास के इलाकों में 20 सेंटीमीटर बर्फ गिरी। एजेंसी के मुताबिक, यह सियोल में 52 वर्षों में आया सबसे भयानक बर्फीला तूफान था।सियोल में 28 नवंबर 1972 को आए तूफान में 12 सेंटीमीटर बर्फ गिरी थी।
Seoul Flights Cancel
इस बर्फीले तूफान ने देश के अधिकतर हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। देश के मध्य, पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में लगभग 10 से 23 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। देश भर के हवाई अड्डों पर कम से कम 220 उड़ानें रद्द कर दी गईं या उड़ान में विलंब हुआ। अधिकारियों ने लगभग 90 नौकाओं को बंदरगाह पर ही रहने का आदेश दिया।
सियोल में सड़कों पर बर्फ जमा होने की वजह से सुबह आवाजाही धीमी रही जबकि देश भर में आपात स्थिति से निपटने वाले कर्मचारी सड़कों पर गिरे हुए पेड़ों, संकेत बोडरें और अन्य सुरक्षा जोखिमों को दूर करने के लिए कार्य में जुटे रहे। मौसम एजेंसी ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर तक देश के अधिकतर हिस्सों में बर्फबारी जारी रहेगी।
Exit mobile version