Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ईरान में भारी बारिश के कारण आयी बाढ़ की चपेट में आकर सात लोगों की मौत

तेहरान: ईरान के उत्तर-पूर्वी शहर मशहद में भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ की चपेट में आकर सात लोगों की मौत हो गयी है। ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट में मशहद नगर पालिका के अग्निशमन और सुरक्षा सेवा संगठन के प्रबंध निदेशक हामिद्रेजा काफिनिया के हवाले से बताया गया है कि बुधवार को खुरासान रजावी प्रांत के मशहद में एनकेलाब चौक पर बाढ़ के पानी में एक कार के अंदर फंसे दो लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि एनकेलाब चौक पर बचाव नौकाएं तैनात की गई थीं, जबकि बचाव दल संभावित जीवित बचे लोगों और पीड़ितों के लिए बाढ़ के पानी में फंसी कारों की तलाश कर रहे है। श्री काफ़िनिया ने कहा कि उसी दिन बाढ़ के कारण शहर के एक अन्य पड़ोस में एक आवासीय इमारत ढह गई जिससे एक महिला और उसके चार बच्चों की मौत हो गई। कम से कम 250 परिवारों को शहर और आसपास के गांवों में सुरक्षित स्थानों पर आश्रय दिया गया है। प्रांतीय मौसम विज्ञान संगठन के अनुसार खुरासान रज़ावी प्रांत में मंगलवार से भारी बारिश शुरू हो गई है और आने वाले दिनों में भी इसके जारी रहने की संभावना है।

Exit mobile version