Global Internet Conference : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते दबदबे के बीच चीन के वुजैन में होने जा रहे विश्व इंटरनेट सम्मेलन को विशेष रहने जा रहा है। चीन के पूर्वी हिस्से में स्थित झेजियांग प्रांत के महत्वपूर्ण शहर वुज़ेन में आयोजित होने जा रहे इंटरनेट शिखर सम्मेलन कृत्रिम बुद्धिमत्ता की प्रौद्योगिकी पर तो होने ही जा रहा है, इसमें बदलती अर्थव्यवस्था के दौर में परिवर्तनकारी औद्योगिक विकास और मानव समाज पर उसके पड़ने वाले प्रभाव पर भी गंहीर चर्चा होगी। इस वर्ष का जो विषय तय किया गया है, उसी से पता चलता है कि एआई के बढ़ते वर्चस्व को लेकर इंटरनेट और दुनिया किस तरह चिंतन कर रही है। इस बार का विषय है, “जन-केंद्रित और अच्छे डिजिटल भविष्य के लिए एआई को अपनाते हुए साइबरस्पेस में साझा भविष्य के साथ समुदाय का निर्माण “।
विश्व इंटरनेट के वुज़ेन सम्मेलन में वैश्विक विकास से जुड़े नवाचार , डिजिटल अर्थव्यवस्था, ओपन-सोर्स केंद्रित पारिस्थितिकी तंत्र का विकास, डेटा प्रशासन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी नवाचार के साथ ही शासन और युवा और डिजिटल भविष्य जैसे विषयों पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन के लाइट ऑफ इंटरनेट एक्सपो में एआई तकनीक का मुख्य आकर्षण होना स्वाभाविक है। इस शिखर में उम्मीद की जा रही है कि एआई कोर प्रौद्योगिकी, एआई के नवीनतम प्रयोग और उपलब्धियों के साथ कुछ उद्यमों की इसके जरिए अपनाई जा रही अत्याधुनिक तकनीकों को प्रदर्शित किया जाएगा।
एआई के जरिए दुनिया में बौद्धिक हस्तक्षेप बढ़ रहा है। लेकिन इसके इस्तेमाल से एक बेहतर दुनिया कैसे बनाई जाए, इसे लेकर पूरे विश्व में चिंतन जारी है। जाहिर है कि इस बार के शिखर सम्मेलन में इस विषय पर ना सिर्फ चर्चा होगी,बल्कि एआई केंद्रित बेहतर दुनिया को लेकर नए विचार भी आएंगे। इस बार के शिखर सम्मेलन में आयोजकों की ओर से कोशिश की जा रही है कि लोगों तक यह संदेश सफलता पूर्वक दिया जा सके कि एआई में ही बेहतर भविष्य है। इसके लिए जहां विशेष रूप से उद्घाटन समारोह का आयोजन होने जा रहा है। वहीं 24 उप-मंचों के साथ ही लाइट ऑफ़ इंटरनेट एक्सपो, स्ट्रेट टू वुज़ेन प्रतियोगिता, वैश्विक युवा नेतृत्व कार्यक्रम, साझा समुदाय के निर्माण , साइबरस्पेस में साझा भविष्य और अग्रणी विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए विश्व इंटरनेट सम्मेलन पुरस्कार का भी आयोजन किया जा रहा है।
इस साल के लाइट ऑफ इंटरनेट एक्सपो में एआई तकनीक एक मुख्य आकर्षण होगी, जो एआई की कोर प्रौद्योगिकी, उसका नवीनतम प्रयोग और उपलब्धि से युक्त होगी। इसके साथ ही कुछ ऐसे उद्यमों का भी प्रदर्शन किया जा रहा है, जिनमें एआई ने उल्लेखनीय और सकारात्मक बदलाव लाने की भूमिका निभाई है। इस आयोजन में कोशिश यह है कि भागीदारों को एआई से सहयोग से ठोस “बुद्धिमान दुनिया” केंद्रित वैश्विक परिदृश्य बनाने का अनुभव भी मुहैया कराया जाए। माना जा रहा है कि इस अनुभव से आगंतुकों भरोसा हो सकेगा कि एआई में गंभीर भविष्य हो सकता है। वैश्विक इंटरनेट से संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और उद्यमों को मान्यता देने के लिए एक नया पुरस्कार भी स्थापित करने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि एआई प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने, उसके जरिए तमाम उद्योगों को सशक्त बनाने के साथ ही उन्हें एक मंच देने की दिशा में भी काम किया जाएगा। इसके लिए इस सम्मेलन में एक विशेष समिति भी गठित होने जा रही है। इंटरनेट और एआई तकनीक के साथ ही डेटा, संचार और क्लाउड कंप्यूटिंग का दुनिया में हस्तक्षेप लगातार बढ़ रहा है। इसके लिए एक थिंक टैंक बनाने और उनके सहयोग से इनके बेहतर इस्तेमाल को लेकर भी इस बार के शिखर सम्मेलन में तैयारी है। अब तो एआई तकनीक और इंटरनेट डिजिटल अर्थव्यवस्था को जहां गहराई से प्रभावित कर रहा है, वहीं नेटवर्क संस्कृति का भी विकास कर रहा है। इसके साथ ही अनुसंधान क्षेत्र में भी इसका महत्व बढ़ रहा है। जाहिर है कि इन विषयों को लेकर भी इस बार भरपूर चर्चा होगी।
एआई के विस्तार के दौर में साइबरस्पेस, डेटा और नेटवर्क सुरक्षा का सवाल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चिंता का विषय है। इस शिखर सम्मेलन में इनके प्रशासनिक तंत्र के विकास को लेकर भी चर्चा के आसार हैं। एआई और इंटरनेट के इस्तेमाल के जरिए वैश्विक स्तर छोटे और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने और उन्हें डिजिटल स्तर पर ताकतवर बनाने का विचार इन दिनों परवान चढ़ रहा है। इस शिखर बैठक में ना सिर्फ इन विषयों पर चर्चा होगी ही, नई राह भी निकल कर आने की संभावना बढ़ी है। इस शिखर सम्मेलन के दौरान डिजिटल परिवर्तन को सशक्त बनाने और डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास को बढ़ावा देने के लिए एआई प्रौद्योगिकी, डेटा, सुरक्षा और आपातकाल और सीमा पार ई-कॉमर्स केंद्रित अध्ययन के लिए एक शोध संस्थान स्थापित किए जाने की भी तैयारी है।
गौरतलब है कि वुज़ेन शिखर सम्मेलन के अब तक 30 से अधिक देशों और क्षेत्रों के 170 से अधिक सदस्य हो चुके हैं। इस बार के शिखर सम्मेलन में वैश्विक स्तर पर स्थापित और चर्चित कंपनियां जैसे ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशंस एसोसिएशन, आईबीएम, सिस्को, नोकिया, अलीबाबा और स्मार्टफोन निर्माता ऑनर जैसे सदस्यों ने इस साल के शिखर सम्मेलन में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) (लेखक— उमेश चतुर्वेदी)