Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों ने पर्यटन सहयोग और मजूबत बनाया

शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) 2023 पर्यटन वर्ष मंच का उद्घाटन समारोह 24 नवंबर को चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश की राजधानी उरुमची में आयोजित हुआ।

यह मंच एससीओ सचिवालय और शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित है ।चीन ,कजाकिस्तान ,रूस आदि एससीओ सदस्य देशों ,पर्यवेक्षक देशों ,वार्तालाप साझेदार देशों और संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि इस में भाग ले रहे हैं।

एससीओ महासचिव चांग मिंग ने बताया कि इस मंच का उद्देश्य विभिन्न पक्षों के लिए एक आदान प्रदान का मंच प्रदान करना है ।वे एससीओ के अंदर पर्यटन विकास के सवाल पर विचार कर सकते हैं और सहयोग का मौका भी ढूंढ़ सकते हैं।

इस मंच में एससीओ में पर्यटन की संभावना मुख्य मंच और तीन उप मंच आयोजित किये जाएंगे ।मंच के बाद विभिन्न पक्षों के प्रतिनिधि काश्गर और अल्टे जैसे इलाकों का दौरा करेंगे ताकि शिनच्यांग के पर्यटन संसाधन जान सकें। सूत्रों के अनुसार वर्ष 2024 में एससीओ पारिस्थितिकी वर्ष होगा ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)   

Exit mobile version