Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शंगली ऑयलफील्ड ने अपतटीय तेल क्षेत्रों में 49.8 करोड़ टन तेल भूवैज्ञानिक भंडार का पता लगाया

चीन के सिनोपेक शंगली ऑयलफील्ड ने 19 अक्तूबर को अन्वेषण, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग और तकनीकी अनुसंधान समेत दस प्रमुख ऐतिहासिक उपलब्धियाँ सार्वजनिक कीं।

अब तक शंगली ऑयलफील्ड ने अपतटीय तेल क्षेत्रों में 49 करोड़ 80 लाख टन तेल भूवैज्ञानिक भंडार का पता लगाया जा चुका है। अपतटीय कच्चे तेल की रिकवरी अब उच्च-जल-कटौती विकास के चरण में प्रवेश कर गई है।

अब ऑयलफील्ड में दैनिक कच्चे तेल का उत्पादन 829 टन से बढ़कर 1,427 टन तक पहुंच गया है, वहीं पानी की मात्रा 90.8 प्रतिशत से घटकर 79.2 प्रतिशत हो गई है। रिकवरी दर 38.9 फीसदी से 51.6 फीसदी तक बढ़ी, जो अंतर्राष्ट्रीय उन्नत स्तर तक पहुंची।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version