Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Sheikh Hasina ने 39000 से अधिक बेघर लोगों को सौंपे घर

ढाकाः बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी सरकार की आश्रयन-2 परियोजना के तहत बेघर लोगों को 39,365 घर सौंपे हैं। यह योजना भूमिहीन लोगों के लिए आवास सुनिश्चित करती है। प्रधानमंत्री ने बुधवार को अपने आधिकारिक आवास, गणभवन से एक कार्यक्रम के माध्यम से परियोजना के चौथे चरण में घर सौंपे। साथ ही उन्होंने सात जिलों और 159 उपजिलों को बेघर और भूमिहीन-मुक्त घोषित किया, ऐसे जिलों की कुल संख्या नौ और उपजिलों की संख्या 211 हो गई।

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने पंचगढ़ और मगुरा को बेघर और भूमिहीन मुक्त जिला घोषित किया था। इस बीच, परियोजना के तहत वितरित घरों की कुल संख्या वर्तमान में 2,15,827 है। समावेशी विकास में शेख हसीना मॉडल के रूप में डब की गई आश्रयन-2 परियोजना के बाद से, बिजली, पीने के पानी, स्कूलों, मस्जिदों और कब्रिस्तानों और खेती के लिए भूमि सहित सभी नागरिक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए परियोजना स्थलों को एक एकीकृत दृष्टिकोण के साथ विकसित किया गया है।

परियोजना के तहत, 1997 से अब तक कुल 7,71,301 परिवारों का पुनर्वास किया जा चुका है। पुनर्वासित लोगों की संख्या 38,56,505 है। बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान ने पहली बार 1972 में बेघर लोगों के लिए पुनर्वास कार्यक्रम की शुरूआत की थी।

Exit mobile version