टोक्यो: जापान की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेता शिगेरू इशिबा को जापानी संसद के दोनों सदनों में सबसे ज़्यादा वोट मिलने के बाद सोमवार को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर फिर से चुना गया।
संसद ने प्रधानमंत्री चुनने के लिए सोमवार दोपहर को एक असाधारण सत्र बुलाया। पिछले महीने हुए आम चुनाव में एलडीपी और कोमीतो के सत्तारूढ़ गठबंधन ने अपना लंबे समय से कायम बहुमत खो दिया था, इसलिए वोट श्री इशिबा और प्रमुख विपक्षी संवैधानिक डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता योशीहिको नोडा के बीच एक दूसरे दौर के मुकाबले में बदल गया।