विज्ञापन

उत्तरी सागर में दो जहाजों के टकराने से 23 लोगों की मौत, बचाव कार्य शुरू

Ships Collided in North Sea : उत्तरी इंग्लैंड के तट के नजदीक उत्तरी सागर में एक तेल टैंकर और मालवाहक जहाज के बीच सोमवार को हुई टक्कर में 23 लोगों की मौत हो गयी। ब्रिटेन के ग्रिम्सबी ईस्ट बंदरगाह के प्रमुख ने यह जानकारी दी। ब्रिटिश आपात सेवा ने बताया कि इस हादसे के बाद दोनों.

- विज्ञापन -
Ships Collided in North Sea : उत्तरी इंग्लैंड के तट के नजदीक उत्तरी सागर में एक तेल टैंकर और मालवाहक जहाज के बीच सोमवार को हुई टक्कर में 23 लोगों की मौत हो गयी। ब्रिटेन के ग्रिम्सबी ईस्ट बंदरगाह के प्रमुख ने यह जानकारी दी। ब्रिटिश आपात सेवा ने बताया कि इस हादसे के बाद दोनों जहाजों में आग लग गई और बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया है। ग्रिम्सबी ईस्ट बंदरगाह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन बॉयर्स ने बताया कि 13 शवों को विंडकैट 33 जहाज से लाया गया, जबकि 10 अन्य शवों को बंदरगाह पायलट नौका से लाया गया। उन्होंने बताया कि चालक दल के कुछ सदस्य अब भी लापता हैं।
ब्रिटेन की समुद्री एवं तटरक्षक एजेंसी ने कहा कि कई जीवनरक्षक नौकाएं और एक तटरक्षक बचाव हेलीकॉप्टर, एक तटरक्षक विमान और अग्निशमन क्षमता वाले निकटवर्ती जहाजों को उत्तरी सागर में घटनास्थल पर भेजा गया है।
RNLI लाइफ बोट एजेंसी ने कहा कि ‘‘ऐसी खबरें हैं कि टक्कर के बाद कई लोग जहाज छोड़कर भाग गए थे और दोनों जहाजों में आग लग गई थी।’’ उसने बताया कि तीन जीवनरक्षक नौकाएं तट रक्षक बल के साथ मिलकर घटनास्थल पर खोज और बचाव कार्य कर रही हैं।
जहाज की निगरानी रखने वाली वेबसाइट वेसल फाइंडर ने बताया कि माना जा रहा है कि हादसे का शिकार टैंकर अमेरिकी ध्वज वाला रसायन और तेल उत्पाद वाहक एम.वी. स्टेना इमैक्युलेट है। वहीं, मालवाहक जहाज की पहचान ‘सोलोंग’ के तौर पर की गई है जो स्कॉटलैंड के ग्रेंजमाउथ से नीदरलैंड के रॉटरडैम जा रहा था।
तट रक्षकों ने बताया कि ग्रीनविच मानक समय के अनुसार सुबह 9:48 बजे (भारतीय समयानुसार तीन बजकर 18 मिनट पर) आपात संदेश आया। उसने बताया कि टक्कर लंदन से लगभग 250 किमी उत्तर में हल तट के नजदीक हुई।

Latest News