Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कनाडा में सिख छात्र पर हमला, मिर्च स्प्रे छिड़का

टोरंटो : कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में घृणा अपराध के एक स्पष्ट मामले में एक सिख छात्र पर एक अन्य किशोर के साथ विवाद के चलते हमला किया गया। 17 वर्षीय छात्र हाईस्कूल में पढ़ता है। यह घटना सोमवार को केलोना में रटलैंड रोड साऊथ और रॉबसन रोड ईस्ट चौराहे पर हुई, जहां हाई स्कूल के छात्र को कथित तौर पर ‘लात मारी गई, मुक्का मारा गया और मिर्च स्प्रे छिड़का गया।’ रॉयल कैनेडियन माऊंटेड पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह घटना तब हुई जब सिख छात्र घर जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन बस से उतर रहा था।

पुलिस ने हालांकि इस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। कनाडा के विश्व सिख संगठन (डब्ल्यूएसओ) ने आरोप लगाया है कि वाहन में भी छात्र के साथ मारपीट की गई थी। ब्रिटिश कोलंबिया के लिए डब्ल्यूएसओ की उपाध्यक्ष गुंतास कौर के हवाले से खबर में कहा गया, ‘केलोना में छात्र पर सोमवार को हुआ हमला अस्वीकार्य है।’

Exit mobile version