Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सिंगापुर के विदेश मंत्री ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया

Foreign Minister of Singapore: सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वह एक प्रतिष्ठित राजनेता थे जिन्होंने विनम्रता एवं ईमानदारी के साथ अपने देश की सेवा की। डॉ. बालकृष्णन ने सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग में शोक पुस्तिका में लिखा, ‘‘उन्होंने भारत-सिंगापुर संबंधों को भी मजबूत किया।

विदेश मंत्री ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया

मंत्री ने सोमवार को कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं डॉ.सिंह के परिवार और भारत के लोगों के साथ हैं। सिंगापुर में स्थित भारतीय उच्चायोग (एचसीआई) ने सिंह के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक शोक पुस्तिका उपलब्ध कराई है। शोक पुस्तिका 30 और 31 दिसंबर को हस्ताक्षर के लिए उपलब्ध कराई गई। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (92) का बृहस्पतिवार की रात दिल्ली स्थित अखिलभारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था।

उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंचों ‘एक्स’ और लिंक्डइन’ पर लिखा, ‘‘हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की स्मृति में उपलब्ध कराई गई शोक पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने के लिए सिंगापुर के माननीय विदेश मंत्री डॉ. विवियन बालाकृष्णन के एचसीआई सिंगापुर आने की सराहना करते हैं।’’

Exit mobile version