विज्ञापन

टोरंटो के Pearson Airport पर हालात खराब, सामान लेने के लिए घंटों इंतजार कर रहे यात्री

टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अपना सामान लेने का इंतजार कर रहे यात्रियों का सबर का बांध टूटता नजर आ रहा है। उधर, एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि लगेज बैकलॉग को खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाए तो समस्या के समाधान में कई दिन लग.

टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अपना सामान लेने का इंतजार कर रहे यात्रियों का सबर का बांध टूटता नजर आ रहा है। उधर, एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि लगेज बैकलॉग को खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाए तो समस्या के समाधान में कई दिन लग सकते हैं।

बर्फीले तूफान के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुईं हैं। पियर्सन हवाईअड्डे की प्रवक्ता टोरी ने कहा कि समस्या टर्मिनल 3 पर बैगेज बेल्ट के खराब होने से समस्या बढ़ी है। इसके अलावा छुट्टियों के चलते स्टाफ की कमी ने भी यात्रियों की परेशानी को बढ़ाने का काम किया है।

Download करें दैनिक सवेरा Mobile App

For Android- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dainik.dainiksavera.dainiksavear

For Apple- https://apps.apple.com/in/app/dainik-savera-times/id1602225823

Latest News