चीन में कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स की स्थिति बेहतर

चीनी रसद और खरीद संघ ने 22 सितंबर को इस साल जनवरी से अगस्त तक कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन डेटा जारी किए। आंकड़ों के अनुसार नीति के समर्थन में चीन में कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स का सतत विकास कायम रहा। जनवरी से अगस्त तक पूरे चीन में कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स की कुल रकम 37 खरब युआन.

चीनी रसद और खरीद संघ ने 22 सितंबर को इस साल जनवरी से अगस्त तक कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन डेटा जारी किए।

आंकड़ों के अनुसार नीति के समर्थन में चीन में कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स का सतत विकास कायम रहा। जनवरी से अगस्त तक पूरे चीन में कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स की कुल रकम 37 खरब युआन रही, जो पिछले साल की इसी अवधि से 3.95 प्रतिशत अधिक है। कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स की कुल मांग 24 करोड़ टन रही, जो गत वर्ष की समान अवधि से 5.35 फीसदी ज्यादा है। कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स की कुल आय 3 खरब 8 अरब 59 करोड़ युआन रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि से 3.41 प्रतिशत अधिक है।

बताया जाता है कि हाल के वर्षों में चीन ने कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स का समर्थन मजबूत किया। जनवरी से अगस्त तक राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग, वाणिज्य मंत्रालय और परिवहन मंत्रालय आदि विभागों ने 28 संबंधित नीतियां लागू कीं, जिनका प्रभाव लगातार दिख रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News