Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन में नाव एवं जहाज की टक्कर के बाद समुद्र से 6 शव बरामद,8 लोग लापता

सान्या: चीन के हैनान प्रांत के दक्षिण-पश्चिमी तट पर एक मछली पकड़ने वाली नाव और एक वाणिज्यिक जहाज के बीच टक्कर के एक सप्ताह बाद समुद्र से छह शव बरामद किए गए हैं, जबकि दो लोग लापता हैं। प्रांतीय समुद्री खोज और बचाव केंद्र ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मछली पकड़ने वाली नाव तीन अप्रैल को सुबह सान्या बंदरगाह से लगभग 60 समुद्री मील पश्चिम में पनामा के कंटेनर जहाज से टकरा गई। जिससे नाव डूब गई और उसमें सवार आठ लोग लापता हो गए। पानी के भीतर रोबोट और दूर से संचालित सबमर्सिबल जैसी तकनीकों की बदौलत डूबी हुई नाव का पता 06 अप्रैल को लगाया गया एवं मंगलवार की सुबह,

पेशेवर गोताखोरों के साथ एक खोज और बचाव अभियान चलाया गया, जिसमें नाव के केबिन में छह पीड़ितों की खोज की गई। रात करीब 8:10 बजे शवों को पानी से निकाला गया और फिर एक बचाव जहाज के माध्यम से वापस सान्या पहुंचाया गया। बाकी दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है।

Exit mobile version