Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन में छठा किसान फसल महोत्सव, राष्ट्रपति ने दी बधाई

23 सितंबर चीन में छठा किसान फसल महोत्सव मनाया जाएगा। इसकी पूर्व संध्या पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 22 सितंबर को देश भर में व्यापक किसानों और कृषि से संबंधित कार्य करने वालों को बधाई दी और त्योहार के उपलक्ष्य में सदिच्छापूर्ण शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष चीन के कई क्षेत्रों में भारी बारिश, गंभीर बाढ़ और सूखे की आपदा स्थिति आई, लेकिन हम इनके कुप्रभाव को दूर कर अनाज के उत्पादन में एक बार फिर फसल प्राप्त करेंगे। यह निरंतर आर्थिक सुधार को बढ़ावा देने, नए विकास पैटर्न के निर्माण में तेजी लाने और उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देने के लिए मजबूत समर्थन प्रदान करता है।

शी ने बल देते हुए कहा कि विभिन्न स्तरीय सरकारों को केंद्र सरकार के निर्णयों और व्यवस्थाओं का पालन करते हुए कृषि वाले शक्तिशाली देश का निर्माण करना चाहिए, नए युग में कृषि, गांव और किसान से संबंधित कार्य का अच्छी तरह से करना चाहिए, ग्रामीण पुनरुद्धार को व्यापक रूप से बढ़ावा देना चाहिए, कृषि एवं ग्रामीण आधुनिकीकरण की गति को तेज करना चाहिए, किसानों की आय बढ़ाने और अमीर बनने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। उद्देश्य है कि किसान ज्यादा समृद्ध होंगे, उनका जीवन अधिक अच्छा होगा, और सुन्दर ग्रामीण चित्र बनाया जाएगा।

Exit mobile version