Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ज्वालामुखी विस्फोट के कारण उठा धुआं… रद्द करनी पड़ी ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया की उड़ानें

Smoke Rose Due Volcanic Eruption

Smoke Rose Due Volcanic Eruption

Smoke Rose Due Volcanic Eruption : ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया के बाली प्रांत के बीच ज्वालामुखी फटने से उठे धुयें के कारण उड़ानें रोक दी गई हैं। ऑस्ट्रेलिया की तीन सबसे बड़ी एयरलाइंस, क्वांटास, वर्जिन ऑस्ट्रेलिया और जेटस्टार ने मंगलवार और बुधवार को इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी के विस्फोट के बाद बाली से आने और जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया या विलंबित कर दिया।

क्वांटास की सहायक कंपनी जेटस्टार ने ऑस्ट्रेलिआई समयानुसार मंगलवार दोपहर दो बजे तक ऑस्ट्रेलिया से बाली के देनपसार हवाई अड्डे के लिए बुधवार को अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दीं। एक बयान में कहा गया, कि ‘इंडोनेशिया में माउंट लेवोटोबी के कारण ज्वालामुखी से उठे धुयें के कारण, बाली से आना-जाना फिलहाल सुरक्षित नहीं है, हम स्थिति पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेंगे और जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिआई समयानुसार 2 बजे के बाद संचालित होने वाली उड़ानों पर सूचना प्रदान करेंगे।’’ यदि स्थिति में सुधार हुआ ऑस्ट्रेलिया और बाली के बीच कम से कम दो अतिरिक्त वापसी सेवाएं संचालित करेगा।

मंगलवार को वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की चार, दो देनपसार में और दो हवाई अड्डे से बाहर उड़ानें रद्द कर दी गईं। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा,‘‘हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’

Exit mobile version