Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Imran Khan की पार्टी के Social Media प्रमुख अजहर मशवानी हुआ गिरफ्तार

लाहौरः पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाए जाने के बाद प्राधिकारी बृहस्पतिवार को हरकत में आए और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सोशल मीडिया प्रमुख अजहर मशवानी को गिरफ्तार किया। संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने खुफिया एजेंसियों और पुलिस के साथ मिलकर देशभर में सोशल मीडिया पर सक्रिय उन कार्यकर्ताओं के खिलाफ अभियान चलाया जो जनरल मुनीर के खिलाफ एक ऑनलाइन अभियान चला रहे हैं। इनमें खासतौर से खान की पीटीआई से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की गई। इस संबंध में आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

पीटीआई के राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने अभी तक 740 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से अधिकांश लाहौर और इस्लामाबाद से हैं जहां तोशाखाना उपहार मामले में इमरान खान की गिरफ्तारी के प्रयास में पिछले सप्ताह पीटीआई कार्यकर्ता और पुलिसर्किमयों के बीच झड़प हुई थी। खान ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, कि ‘बस बहुत हुआ। पंजाब और इस्लामाबाद में पुलिस पीटीआई को निशाना बनाने में सभी कानूनों का उल्लंघन कर रही है।

लाहौर से अजहर मशवानी को अगवा कर लिया गया और उनकी कोई जानकारी नहीं है। सीनेटर शिबली फराज और उमर सुल्तान को आईसीटी (इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र) पुलिस ने 18 मार्च को बुरी तरह पीटा था।’’ उन्होंने कहा, कि ‘आईसीटी, लाहौर और पंजाब से अभी तक पीटीआई के 740 से अधिक निहत्थे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। ये गरीब लोग हैं, कई दिहाड़ी मजदूर हैं।’’

पीटीआई नेता और पूर्व संघीय मंत्री मूनीस इलाही ने ट्वीट किया, ‘‘अजहर मशवानी का अपहरण कर लिया गया। मौजूदा सरकार का बेहद निंदनीय बर्ताव। यह सब इसलिए हुआ क्योंकि वह इमरान खान के साथ है।’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल में जनरल आसिम मुनीर के खिलाफ ‘‘घृणित अभियान’’ की निंदा की थी।

Exit mobile version