Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सोलोमन द्वीप के सांसदों ने पूर्व विदेश मंत्री Jeremiah Manele को चुना नया प्रधानमंत्री

मेलबर्नः सोलोमन द्वीप के सांसदों ने पूर्व विदेश मंत्री जेरेमिया मनाले को देश का नया प्रधानमंत्री चुना है। सोलोमन द्वीप की हालिया वर्षों में चीन के साथ निकटता बढ़ी है। चीन समर्थक पूर्व प्रधानमंत्री मानासेह सोगावारे ने सरकार का प्रमुख बने रहने के मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद मनाले के प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ। मनाले का चयन इस बात का संकेत है कि देश की चीन समर्थक विदेश नीति में खास बदलाव नहीं आएगा।

प्रधानमंत्री को 17 अप्रैल को हुए आम चुनाव में जीत हासिल करने वाले 49 सांसदों ने गुप्त मतदान के जरिए चुना। गवर्नर जनरल डेविड वुनागी ने बताया कि मनाले को 31 वोट मिले।

Exit mobile version