Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दक्षिण कोरियाई लड़ाकू विमान ने गलती से गिराए बम, सात लोग हुई घायल 

सियोल: दक्षिण कोरिया के एक लड़ाकू विमान ने बृहस्पतिवार को प्रशिक्षण के दौरान गलती से एक अन्य असैन्य क्षेत्र पर आठ बम गिरा दिए, जिससे सात लोग घायल हो गए। दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। वायुसेना ने एक बयान में बताया कि केएफ-16 लड़ाकू विमान द्वारा ह्लअसामान्य रूप से छोड़े गए एमके-82 बम ‘फायरिंग रेंज’ (बमबारी के लिए निर्धारित क्षेत्र) के बाहर गिरे, जिससे अनिद्रिष्टि असैन्य क्षति हुई।

उसने कहा कि वह दुर्घटना के कारणों की जांच करने और नुकसान का पता लगाने के लिए एक समिति गठित करेगी। उसने कहा कि लड़ाकू विमान वायुसेना के साथ संयुक्त अभ्यास में भाग ले रहा था। वायुसेना ने आम नागरिकों को हुए नुकसान के लिए माफी मांगी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उसने कहा कि वह पीड़ितों को मुआवजा देगी और अन्य आवशयक कदम उठाएगी।

वायु सेना के बयान में यह नहीं बताया गया कि दुर्घटना कहां हुई लेकिन दक्षिण कोरियाई मीडिया ने बताया कि यह दुर्घटना पोचियन शहर में हुई, जो उत्तर कोरिया की सीमा के करीब है। ‘योनहाप’ समाचार एजेंसी ने बताया कि पांच आम नागरिक और दो सैनिक घायल हुए हैं। उसने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है लेकिन उनकी जान को कोई खतरा नहीं है। उसने यह भी कहा कि सात इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं।

Exit mobile version