Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दक्षिण सूडान के अधिकारियों ने मानवाधिकारों का किया उल्लंघन : United Nations

जुबाः संयुक्त राष्ट्र सर्मिथत जांचकर्ताओं की एक टीम ने नई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि दक्षिण सूडान के कई अधिकारियों ने मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन किया है और उन्हें उनके अपराध के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। दक्षिण सूडान में मानवाधिकार आयोग ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में दक्षिण सूडान के यूनिटी राज्य के गवर्नर जोसेफ मोनीटुइल और सरकार तथा सेना के अन्य अधिकारियों पर मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।

रिपोर्ट कहती है कि अगस्त 2022 में मेयोम काउंटी में राज्य की मंजूरी से की गई न्यायेतर हत्याओं के लिए आपराधिक जांच में वांछित लोगों में दक्षिण सूडान पीपुल्स डिफेंस फोर्सेज़ के लेफ्टिनेंट जनरल थोई चानी रीट भी शामिल हैं। इस रिपोर्ट में कोच काउंटी के आयुक्त गॉर्डन कोआंग का नाम भी उल्लेखित है जिन पर फरवरी और अप्रैल 2022 में लीर शहर में आम लोगों पर हमले में भूमिका निभाने का आरोप है। ये अधिकारी टिप्पणी के लिए तत्काल उपलब्ध नहीं थे।

Exit mobile version