Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

SpaceX ने अंतरिक्ष में 21 स्टारलिंक इंटरनैट उपग्रहों का कक्षा में किया प्रक्षेपण

लॉस एंजल्स: अमरीका की निजी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स ने मंगलवार को 21 स्टारलिंक उपग्रहों का कक्षा में प्रक्षेपण किया। स्पेसएक्स के अनुसार, 21 स्टारलिंक उपग्रहों को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से स्थानीय समयानुसार तड़के करीब 05:15 बजे फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया गया। इनमें से 13 उपग्रहों में ‘ डायरेक्ट टू कॉल’ क्षमताएं हैं, जिससे इन उपग्रहों में सीधे मोबाइल कॉल को सपोर्ट करने की क्षमता होगी, जो विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। स्पेसएक्स के अनुसार, स्टारलिंक उच्च-गति ब्रॉडबैंड इंटरनैट सेवा उन स्थानों पर प्रदान करेगा, जहां इंटरनैट की पहुंच अस्थिर, महंगी या पूरी तरह से अनुपलब्ध है। इसका उद्देश्य दुनिया भर के दूरदराज और कनैक्टिविटी से वंचित क्षेत्रों में इंटरनैट सेवा पहुंचाना है, ताकि लोग बेहतर और सस्ते इंटरनैट का लाभ उठा सकें।

Exit mobile version