Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नेपाली प्रधानमंत्री से विशेष बातचीत

Special Conversation

Special Conversation

Special Conversation : चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 3 दिसंबर को चीन की यात्रा कर रहे नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात करते हुए कहा कि चीन नेपाल के साथ राजनयिक सम्बंध स्थापित करने के मूल इरादे को कायम रखने, पारंपरिक मित्रता को मजबूत करने और चीन-नेपाल को बढ़ावा देने को तैयार है।

4 दिसंबर को प्रधानमंत्री ओली ने चाइना मीडिया ग्रुप(सीएमजी) को दिये विशेष साक्षात्कार में कहा कि नेपाल और चीन पुराने दोस्त हैं, और दोनों देशों की दोस्ती लगातार विकसित, गहरी और विस्तारित हो रही है। भविष्य में दोनों देशों की मित्रता और बेहतर होगी। 

2025 चीन और नेपाल के बीच राजनयिक सम्बंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है। ओली ने कहा कि यह एक असाधारण वर्ष है। नेपाल चीन के साथ उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान को और घनिष्ठ करेगा, राय और विचारों का आदान-प्रदान करेगा और आपसी मदद और विश्वास की साझेदारी स्थापित करेगा। नेपाल विभिन्न तरीकों से इस महत्वपूर्ण मौके का लाभ उठाकर विभिन्न गतिविधियों और विनिमय परियोजनाओं का आयोजन करेगा और सरकार और गैर-सरकारी संगठनों के बीच गहन सहयोग को बढ़ावा देगा।

ओली ने कहा कि चीन ने 2025 को “नेपाल पर्यटन वर्ष” घोषित किया है, जो नेपाल के पर्यटन उद्योग के विकास में योगदान देगा। यह कदम बहुत महत्वपूर्ण है। अगला वर्ष एक ऐतिहासिक वर्ष होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नेपाल-चीन सम्बंधों के विकास के लिए एक नया ऐतिहासिक अध्याय खोला जाएगा। 

ओली ने कहा कि “बेल्ट एंड रोड” पहल के सहनिर्माण का उद्देश्य आम समृद्धि हासिल करना और अन्य देशों के आम विकास को आगे बढ़ाना है। चीन द्वारा प्रस्तावित यह पहल बहुत अच्छी और महत्वपूर्ण है। कई देश इस पहल का स्वागत करते हैं और नेपाल भी “बेल्ट एंड रोड” के सहनिर्माण में भागीदार है। हमारा लक्ष्य “समृद्ध नेपाल, सुखी नेपाली” है। 

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version