Site icon
Dainik Savera Times | Hindi News Portal

“वसंत में चीन”वैश्विक वार्तालाप पर कतर में विशेष कार्यक्रम आयोजित

इंटरनेशनल डेस्क : चाइना मीडिया ग्रुप ने हाल ही में कतर के दोहा शहर में“वसंत में चीन” वैश्विक वार्तालाप पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। सीएमजी अध्यक्ष शन हाईश्योंग ने इस कार्यक्रम में एक वीडियो भाषण दिया। दोनों देशों के राजनीति, व्यापार, शोध व मीडिया जगत के करीब सौ प्रतिनिधियों ने इस में भाग लिया। उन्होंने चीन के गुणवत्ता विकास और उच्च स्तरीय खुलेपन से कतर के लिए लाये गये मौकों और चीन-कतर व्यावहारिक सहयोग पर विचार विमर्श किया।

शन हाईश्योंग ने कहा कि सीएमजी के अधीन सीजीटीएन के एक वैश्विक सर्वे से जाहिर है कि 90 प्रतिशत से अधिक उत्तरदाताओं की उम्मीद है कि चीन का विशाल बाजार विश्व के लिए बड़े मौके लाएगा। चीन का खुला द्वार अधिक खुला होगा और वैश्विक विकास में अधिक स्थिरता और निश्चितता डालेगा।

शन ने कहा विश्व में सबसे बड़े चतुर्मुखी मीडिया के नाते सीएमजी वैश्विक दोस्तों के साथ चीनी आधुनिकीकरण का मौका साझा करने को तैयार है ताकि विश्व की समान समृद्धि और मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए योगदान दिया जाए।

कतर मीडिया सिटी के बिजनेस विभाग के निदेशक थायर अल अनानी ने बताया कि वर्तमान डिजिटल युग में मीडिया की भूमिका अधिक उजागर हो रही है और मीडिया वैश्विक समान विकास बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है। दोनों देशों की मीडिया को संपर्क मजबूत कर सहयोग करना और एक साथ साझी समृद्धि का भविष्य रचना चाहिए। कतर की कई मुख्यधारा मीडिया ने इस गतिविधि की रिपोर्टिंग की।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) 

Exit mobile version