Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

श्रीलंका ने दूसरे देशों से किया यात्रा संबंधी परामर्श की समीक्षा करने का आग्रह

कोलंबो: श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने अन्य देशों से अपने यात्रा संबंधी परामर्श की समीक्षा कर श्रीलंका में स्थिरता दर्शाने का आग्रह किया है, ताकि पर्यटकों के आगमन को बढ़ावा मिले और देश आर्थिक संकट से उबरने की दिशा में आगे बढ़ सके। रिपोर्ट में बताया गया कि साबरी ने कोलंबो स्थित राजनयिक कोर के लिए श्रीलंका में यात्रा संबंधित वर्तमान विकास पर एक बैठक बुलाई। इसमें उन्होंने संकटग्रस्त देश के आर्थिक सुधार में समर्थन के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने राजनयिकों को पर्यटन के क्षेत्र में हुई प्रगति से भी अवगत कराया।

Exit mobile version