Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी का 14वां सम्मेलन पेइचिंग में आयोजित 

इंटरनेशनल डेस्क : 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के 14वें सम्मेलन का पहला पूर्णधिवेशन 24 फरवरी को सुबह पेइचिंग के जन वृहद भवन में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष चाओ लची ने इसकी अध्यक्षता की।  स्थाई कमेटी के 162 सदस्य पूर्णधिवेशन में उपस्थित हुए। उपस्थित लोगों की संख्या वैधानिक संख्या के अनुरूप थी।पूर्णधिवेशन में निजी अर्थव्यवस्था संवर्धन कानून के मसौदे के संशोधन पर चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की संविधान और कानून समिति की अध्यक्षा शिन छुनयिंग की रिपोर्ट सुनी गई।

चीनी राज्य परिषद ने नागरिक विमानन कानून के संशोधन मसौदे को विचार-विमर्श के लिए प्रस्तुत करने का प्रस्ताव रखा है। राज्य परिषद की ओर से परिवहन मंत्री लियू वेई ने स्पष्टीकरण दिया।स्थाई कमेटी के इस सम्मेलन का एक महत्वपूर्ण कार्य चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की 14वीं राष्ट्रीय कमेटी के तीसरे पूर्णाधिवेशन की तैयारी करना है। सम्मेलन में प्रासंगिक नियुक्ति एवं निष्कासन मामलों की भी समीक्षा की गई।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version