Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन और आसियान के बीच सहयोग के लिए बाज़ार जुड़ाव को मजबूत करना एक महत्वपूर्ण दिशा 

स्थानीय समयानुसार 10 अक्टूबर को, चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने लाओस के वियनतियाने में 27वीं चीन-आसियान (10+1) नेताओं की बैठक में भाग लिया। बैठक के दौरान ली छ्यांग ने कहा कि बाज़ार के जुड़ाव को मजबूत करना चीन और आसियान के बीच आगे के सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण दिशा है।

ली छ्यांग के अनुसार चूंकि चीन और आसियान 1.4 अरब से अधिक और 60 करोड़ से अधिक की आबादी वाले दो प्रमुख बाजार हैं, बाजार संसाधन हमारा सबसे प्रमुख लाभ है। चीन साझा बाजार बनाने के लिए आसियान के साथ और अधिक काम करने का इच्छुक है। इससे दोनों पक्षों को मजबूत और दीर्घकालिक विकास प्रोत्साहन मिलेगा, साथ ही क्षेत्र और दुनिया की आम समृद्धि के लिए और अधिक ठोस समर्थन भी मिलेगा।

ठीक उसी दिन, ली छ्यांग और आसियान देशों के नेताओं ने संयुक्त रूप से घोषणा की कि चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र के संस्करण 3.0 के उन्नयन के लिए बातचीत काफी हद तक संपन्न हो गई है। यह मुक्त व्यापार क्षेत्र दुनिया का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार क्षेत्र है जिसमें सबसे बड़ी आबादी है और इसमें विकासशील देश शामिल हैं।

बैठक में चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र संस्करण 3.0 के उन्नयन पर ठोस रूप से समापन वार्ता पर चीन-आसियान संयुक्त वक्तव्य और दूरसंचार नेटवर्क धोखाधड़ी और ऑनलाइन जुए का मुकाबला करने पर चीन-आसियान संयुक्त वक्तव्य जैसे परिणाम दस्तावेज पारित किए गए। 

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version