विज्ञापन

चीन के शनचो-15 समानव अंतरिक्ष यान का सफल प्रक्षेपण

पेइचिंग समयानुसार 29 नवंबर की रात 11 बजकर 8 मिनट पर शनचो-15 समानव अंतरिक्ष यान से लदा लांग मार्च 2-एफ वाई 15 वाहक रॉकेट च्यो छुएं उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लांच किया गया । लगभग 10 मिनट के बाद शनचो-15 समानव अंतरिक्ष यान सफलता से रॉकेट से अलग होकर निर्धारित कक्षा में पहुंचा और अंतरिक्ष.

पेइचिंग समयानुसार 29 नवंबर की रात 11 बजकर 8 मिनट पर शनचो-15 समानव अंतरिक्ष यान से लदा लांग मार्च 2-एफ वाई 15 वाहक रॉकेट च्यो छुएं उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लांच किया गया । लगभग 10 मिनट के बाद शनचो-15 समानव अंतरिक्ष यान सफलता से रॉकेट से अलग होकर निर्धारित कक्षा में पहुंचा और अंतरिक्ष यात्रियों की स्थिति अच्छी रहती है ।प्रक्षेपण कार्य सुचारू ढंग से संपन्न हुआ ।

30 नवंबर की सुबह चीन के समानव अंतरिक्ष यान और स्पेस स्टेशन के सफल जुड़ाव होने के बाद शनचो-15 पर सवार तीन चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने वापसी मॉड्यूल से कक्षा मॉड्यूल में प्रवेश किया है ।स्पेस में शनचो-15 और शनचो-14 के अंतरिक्ष यात्री ऐतिहासिक रूप से मिले। अब स्पेस स्टेशन में कुल 6 चीनी अंतरिक्ष यात्री हो गए हैं । स्पेस स्टेशन में ठहरने के दौरान अंतरिक्ष यात्री कई बार मॉड्यूल के बाहर जाएंगे और संबंधित उपकरण लगाएंगे तथा सिलसिलेवार वैज्ञानिक व तकनीकी परीक्षाएं चलाएंगे ।यह चीन की समानव अंतरिक्ष उड्डेयन परियोजना में 27वीं उड़ान है और स्पेस स्टेशन के चरण में चौथी समानव उड़ान है ।इस सफल प्रक्षेपण का मतलब है कि चीन के स्पेस स्टेशन की महत्वपूर्ण तकनीकों की पुष्टि और निर्माण के दौर में निर्धारित सभी 12 प्रक्षेपण कार्य सुचारू ढंग से संपन्न हो चुके हैं ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)     

Latest News