Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन में ग्रीष्मकालीन अनाज की फसल

चीनी कृषि और ग्रामीण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार इस साल गर्मियों में अनाज की 96.2 प्रतिशत कटाई हो गयी है। इस साल ग्रीष्मकालीन बुआई का 83.1 प्रतिशत अनाज बोया जा चुका है। ग्रीष्म मक्का और ग्रीष्म सोयाबीन की बुआई पूरी हो चुकी है।

खेतों में एआई उपकरणों और सुविधाओं का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे खेती का काम ज्यादा आसान और बेहतर हो गया है। बताया जाता है कि इस साल हेलोंगच्यांग प्रांत के पेईताह्वांग छीशिंग खेत में पहली बार यूएवी स्वचालित खेत गश्ती प्लेटफॉर्म का प्रयोग किया जाने लगा है। इससे खेतों में मिट्टी की उर्वरता और फसल की वृद्धि की वास्तविक समय पर निगरानी करने के साथ उत्पादन का मूल्यांकन भी किया जा सकता है।

उधर, इस साल पौध संरक्षण ड्रोन के प्रयोग में भी परिवर्तन हुआ। च्यांगसू प्रांत के सूचोउ में पौध संरक्षण ड्रोन के लिए प्रांत के पहले स्मार्ट बैटरी स्विच स्टेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पौध संरक्षण ड्रोन के लिए ईंधन चार्जिंग से हरित बैटरी में बदल गया है। चार्जिंग का समय आधे घंटे से दस मिनट तक कम हुआ और लागत भी प्रति दिन 150 युआन से 15 या 20 युआन तक कम हुई है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version